Share Market Tips for Beginners in Hindi: Scam 1992 Movie देखने के बाद शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करने वालो की संख्या काफी बढ़ चुकी हे , "Risk Hai To Ishq Hai" इस डायलाग को लोग ज्यादा सीरियसली ले रहे हे।
आज के इस लेख में हम जानेंगे (शेयर मार्केट का गणित) कौन सी वो ध्यान रखने वाली बाते हे, जो नए इन्वेस्टर को Share Market में invest करने ध्यान में रखनी चाहिए।
Share Market Tips for Beginners in Hindi : (शेयर मार्केट टिप्स)
स्टॉक मार्केट के 6 टिप्स आपको हम बताएँगे जिससे आपको शेयर मार्केट में कोई भी शेयर खरीद ने से पहले ध्यान में रखने हे। शेयर मार्केट में पहली बार इन्वेस्टमेंट करने से पहले ध्यान में रखे ये पॉइंट्स जिससे आपको शेयर मार्किट में लॉस नहीं होंगा से पहले
इन्वेस्ट करने से पहले शिख ले , इन्वेस्ट करने का सही समय तथा तरीका
इन्वेस्टमेंट के लिए लॉन्ग टर्म के लिए शेयर ख़रीदे।
स्टॉक मार्केट टिप्स इन्वेस्टमेंट का दूसरा नाम ही लॉन्ग टर्म हे , क्यों की थोड़े समय के लिए शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना सट्टा मटका या जुआ खेलना जैसा हो जाएगा जिसमे अगर कम समय में शेयर की किम्मते बढ़ने के बदले अगर ज्यादा निचे चली गई तो गई भैस पानी में प्रॉफिट की जगह नुकशान हो जाएगा।
लेकिन आप जैसे हमने पहले पॉइंट बताया की पहले सिख ले की शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट कैसे करे ? तो आप एक अच्छे और समझदार इन्वेस्टर बन सकेंगे।
उतना ही इन्वेस्ट करे , जिस रुपयों की आपको नजदीकी भविष्य में जरूर न पड़े।
अब बात आती है की शेयर मार्केट में कितना इन्वेस्ट करे, मेरा मतलब की अगर आप के पास 1 लाख रूपये हे जो आप इन्वेस्ट करना चाहते हे तो आपको ये ध्यान रखना हे की नजदीकी भविष्य में अगर आपको अचानक ज्यादा रुपयों की जरूर पड़ी ( जैसे हॉस्पिटल का खर्चा , बचो की पढाई के लिए,) तो आपको यह इन्वेस्ट किये हुवे रूपये उठाने न पड़े क्योकि कई बार इन्वेस्ट करने के बाद शेयर की किम्मत कम होने से आपका इन्वेस्ट किया हुवा पैसा भी आपको वापस नहीं मिलता।
जिस कंपनी में इन्वेस्ट करे उसके बारे में पूरी तरह से खुद रिसर्च करे, झूठी अफवाहों से बचे।
इन्वेस्टमेंट यानि की किसी भी कम्पनी के शेयर खरीदने का अंतिम फैसला आपका होना चाहिए। अगर सोशल मिडिया में कोई अफवा फैली और अपने उसको सच मन के शेयर खरीद लिए तो आपको भरी नुकशान उठाना पड़ सकता हे।
आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर ले सकते हे लेकिन वह सलाह आपको सोशल मीडिया पे नहीं मिलेंगी।
शेर खरीदने और बेचने में जल्दबाजी ना करे। शेर मार्किट से जुड़े अखबारों को पढ़े
अगर आपने शेयर खरीद लिए हे तो उनको बेचने में जल्दी न बाजी न करे और नहीं आप किसी कम्पनी के शेयर खरीदने में जल्दबाजी करे।
आप शेयर मार्किट में बड़े इन्वेस्टर को जरूर फॉलो करे जैसे के Mr. Rakesh jhunjunvala है
भविष्य में आने वाली टेक्नोलॉजी की कंपनियों में करे इन्वेस्ट , जैसी की इलेक्ट्रिक व्हीकल
किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट की भविष्य में कैसी डिमांड रहेंगी, लोगो का भविष्य में किसी भी प्रोडक्ट को लेकर कैसा रुख रहेगा उसका आपको विश्लेषण करना होंगा।
जैसी की इलेक्ट्रिक व्हीकल हे तो भविष्य में लोग इलेक्ट्रिक वाहनों को जरूर खरीदेंगे तो आप इलेक्ट्रिक व्हीकल और इनसे जुड़े स्पेयर पार्ट्स बनाने वाली कंपनियों के शेयर खरीदेंगे तो आपको लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट में जरूर अच्छा मुनाफा कामके देंगी।
आपने डीमेट अकाउंट खोले शेयर खरीदने के लिए , ये ध्यान रखे नहीं होंगा नुकशान
आपको शेयर खरीदने के लिए डीमैट खाते की जरुरत पड़ेंगी। जहा से आप शेयर खरीद और बेच सकेंगे और साथ ही आपके इन्वेस्टमेंट का अभी क्या स्टेटस हे वह भी चेक कर सकेंगे।
हम आपको लोकप्रिय डीमैट खाता (DEMAT ACCOUNT) सर्विस की कम्पनियो के बारे में बताना चाहेंगे जहा से आप घर बैठे ऑनलाइन डीमेट खता खोल सकेंगे।
और इन खातों में आप बिना शेयर ख़रीदे भी कमाई कर सकेंगे ( WORK AT HOME, ONLINE WORK,) आप यहाँ पे फ्री रजिस्ट्रेशन करने बाद अपने दोस्तों को भी यहाँ से डीमैट खता खोलने के लिए रेफरल लिंक भेजते हे तो आपको 100 रूपये से लेकर 400 रूपये प्रति व्यक्ति कमीशन मिलेंगा।
रजिस्ट्रेशन लिंक >>> 1) Upstox.com < Cick Here (रजिस्ट्रेशन पे 100 रूपये कैशबैक)
2) Groww.in < Cick Here (रजिस्ट्रेशन पे 100 रूपये कैशबैक)
शेयर बाजार का काम कैसे सीखे? ये आज आपने जाना TECHNEWSLIVE.IN के माध्यम से।
हमारे अन्य पोस्ट :
JIO के हररोज 2GB डाटा वाले रिचार्ज प्लान
JIO रिचार्ज प्लान 200 से कम किम्मत वाले
पोस्ट लेखक : Kishan Talks
हमारी टेक्नोलॉजी न्यूज़ वेबसाइट हिंदी में 2022 को पढ़े