टाटा की इलेक्ट्रिक कार टाटा टिआगो ईवि चलाने की खर्च काफी कम होने का दवा
पेट्रोल कार के मुकाबले 6.5 रूपये सस्ती हे ये टाटा की इलेक्ट्रिक कार 2022
टाटा टिएगो के पेट्रोल वेरिएंट्स (Tata Tiago Petrol Variants) की कीमत 5.4 लाख रुपये से लेकर 7.47 लाख रुपये तक है। वहीं, टिएगो सीएनजी (Tata Tiago CNG) की कीमत
भारत में टाटा मोटर्स ने पेट्रोल और सीएनजी के साथ ही इलेक्ट्रिक ऑप्शंस में भी अपनी सबसे सस्ती कार टिएगो को पेश कर हंगामा मचा दिया है। इससे पहले टिगोर सेडान के भी पेट्रोल, सीएनजी और इलेक्ट्रिक वेरिएंट थे। बीते दिनों टिएगो ईवी को महज 8.49 लाख रुपये की शुरुआती कीमत और 250 किलोमीटर बैटरी रेंज के साथ पेश कर टाटा मोटर्स ने लोगों को बेहतरीन ऑप्शन दिए हैं.
और लोग 10 अक्टूबर को इसकी बुकिंग शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आप भी इस दिवाली अपने लिए कम दाम में अच्छी फैमिली हैचबैक कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको टिएगो पेट्रोल और टिएगो सीएनजी के साथ ही टिएगो इलेक्ट्रिक के सभी वेरिएंट्स की कीमत, खासियत और माइलेज-रेंज डिटेल्स बताने जा रहे हैं।
- पेट्रोल कर के मुकाबले इस कार को चलाने में 6.5 बचेंगे
- टाटा टिआगो EV टाटा की तीसरी इलेक्ट्रिक कार
- TATA TIAGO EV की बुकिंग 10 अक्टूबर से होंगी शुरू
TATA TIAGO EV के फीचर्स
इस कार में IP67 रेटिंग की बैटरी
24kWh बैटरी पैक सहित कई चार्जिंग ऑप्शन के साथ पेश किया
एक बार चार्ज करने पर 315 किमी चलेगी
टाटा टिआगो EV की किम्मते
Tiago EV XT Base- 9.09 लाख रुपये
Tiago EV XT- 9.99 लाख रुपये
Tiago EV XZ Plus- 10.79 लाख रुपये
Tiago EV XZ Plus Fast Charge- 11.29 लाख रुपये
Tiago EV XZ Plus Tech LUX- 11.29 लाख रुपये
Tiago EV XZ Plus Tech LUX Fast Charge- 11.79 लाख रुपये
यह भी पढ़े
भगवन श्री राम पर आधारित नई फिल्म आते ही लोगो ने किया विरोध
यूनिनॉर फिर से मचा रहा धूम , सस्ते में दे रहा लाइफ टाइम इनकमिंग वैलिडिटी
Tags:
TECHNOLOGY