Pleas

WhatsApp का नया फीचर Create Call Link फीचर | जाने कैसे करेगा काम | Tech News Live Hindi

 व्हाट्सएप का ये नया फीचर इन यूसर्स को मिल रहा  देखे | Whatsapp New Update | Tech News Live Hindi




Whatsapp New Update 2022 in Hindi

इस फीचर के बारे में सुनने के बाद कुछ लोगों को मन में सवाला होगा कि वॉट्सऐप पर कॉलिंग का फीचर तो पहले से ही मौजूद था, तो इस फीचर का क्या काम है. 


दरअसल इस फीचर के तहत यूज़र्स वीडियो या ऑडियो कॉल के लिए लिंक जेनरेट कर सकेंगे, और किसी से भी शेयर कर सकेंगे.


WhatsApp के Create Call Link  इस नए फीचर से यूसर्स वीडियो और ऑडियो कॉल का लिंक जनरेट कर सकेंगे 


पहले WABetaInfo से ये जानकारी मिली थी की व्हाट्सप्प कुछ ऐसे फीचर पे काम कर रहा हे 


और अब पता चल रहा के कुछ iOS यूसर्स को ये फीचर मिलने लगा हे। 


आपको लगेगा की व्हाट्सप्प पे वीडियो कॉल का फीचर तो पहले से ही हे। 


लेकिन अब आप इस फीचर के तहत किसी को भी लिंक जनरेट कर वीडियो या ऑडियो कॉल के लिए आमंत्रित कर सकेंगे  


READ ALSO : BUSINESS WITH IDEA WITH 1 LAKH INCOME


WhatsApp के Create Call Link कैसे बनाये ?

How To Use WhatsApp Create Call Link Fetcher  

  • Step 1- सबसे पहले, अपने WhatsApp को लेटेस्ट वर्जन के साथ अपडेट करें.
  • Step 2- अपना वॉट्सऐप खोलें और ‘कॉल्स’ टैब पर जाएं.

  • Step 3- टॉप पर दिए गए  ‘क्रिएट कॉल्स लिंक’ ऑप्शन को सेलेक्ट कर लें.

  • Step 4- इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद नीचे से एक छोटा पॉप-अप आएगा जिसमें पूछा जाएगा कि क्या आप वीडियो या वॉयस कॉल करना चाहते हैं.

  • Step 5- फिर आप लिंक शेयर कर सकते हैं या URL को कॉपी करके अपने कॉन्टैक्ट के साथ शेयर कर सकते हैं.

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने